राजस्थान कांग्रेस के कई नेताओं की हो सकती है छुट्टी, दिल्ली में हुई बैठक, आलाकमान को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

राजस्थान कांग्रेस के कई नेताओं की हो सकती है छुट्टी, दिल्ली में हुई बैठक, आलाकमान को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के दिल्ली आवास पर पार्टी नेताओं की अहम बैठक हुई है. यह बैठक पहले इंदिरा भवन में प्रस्तावित थी, लेकिन रंधावा ने इसे अपने निवास पर स्थानांतरित कर दिया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और नेता शामिल हुए हैं.
बैठक के जरिए कांग्रेस हाईकमान यह संदेश देना चाहता है कि 2028 की तैयारी अब ‘फील्ड लेवल’ से शुरू हो चुकी है, और संगठन में जो भी कमजोर कड़ी होगी, उसे या तो मजबूत किया जाएगा या बदला जाएगा.
जिलाध्यक्षों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट पर चर्चा हुई
दिल्ली की इस बैठक से बड़ी खबर निकल कर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में राजस्थान के संगठन के कामकाज को लेकर मंथन हुआ है. इस दौरान मीटिंग में ब्लॉक अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट पर चर्चा हुई है. जिसमें कई पदाधिकारियों के निष्क्रियता को लेकर डिस्कशन हुआ है.
खबर निकल कर आरही है कि जल्द ही संगठन से कई पदाधिकारियों की छुट्टी हो सकती है. बैठक में फाइनल रिपोर्ट को आलाकमान को सौंपा जाएगा. हाल ही में पीसीसी चीफ ने कई निष्क्रिय ब्लॉक अध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस भेजें हैं.
जमीनी कार्यकतार्ओं को सक्रिय करने की योजना पर काम
बैठक में जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों में देरी, ब्लॉक स्तर की निष्क्रियता, और पूर्ववर्ती सरकार के कार्यों को संगठनात्मक स्तर पर धार देने की रणनीति जैसे मुद्दे शामिल हैं. यह बैठक आगामी समय में नए समन्वयक मंडल के गठन और जमीनी कार्यकतार्ओं को सक्रिय करने की योजना को लेकर निर्णायक साबित होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.