‘रंजिशवश मकान तोड़ने के लिए दिए जा रहे नोटिस’

‘रंजिशवश मकान तोड़ने के लिए दिए जा रहे नोटिस’
  • ग्राम पंचायत प्रशासक पर लगाया आरोप, मकान न तोड़ने के लिए पाबंद करने की मांग
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    पीलीबंगा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दुलमाना के चक 24 एसटीजी निवासी एक व्यक्ति ने ग्राम पंचायत प्रशासक पर राजनैतिक रंजिशवश मकान तोड़ने के लिए बार-बार नोटिस थमाने का आरोप लगाया है। सोमवार को उक्त व्यक्ति ने भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के बैनर तले एडीएम को ज्ञापन सौंपकर मकान न तोड़ने के लिए ग्राम पंचायत प्रशासक को पाबंद करने की मांग की। पीलीबंगा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दुलमाना के चक 24 एसटीजी निवासी किशोर चन्द ने बताया कि चक 24 एसटीजी में रेलवे बाउन्ड्री की उत्तरी दिशा की ओर फिरनी बराबर रेलवे ट्रेक के पास, उसका मकान बना हुआ है। मकान तोड़ने के लिए ग्राम पंचायत की ओर से उसे बार-बार नोटिस दिया जा रहा है कि उसका मकान पंचायत की भूमि पर है जबकि उसका मकान अपनी सीमा में ही बना हुआ है। किशोर चन्द ने आरोप लगाया कि वह दलित परिवार से सम्बन्ध रखता है। ग्राम पंचायत प्रशासक की ओर से राजनैतिक रंजिश के कारण उसे बार-बार नोटिस भेजा जा रहा है। ग्राम पंचायत प्रशासक का परिवार नाजायज रूप से उसके मकान को तोड़ना चाहता है। श्मशान घाट को जाने-आने के लिए रास्ता देने का कहकर नोटिस दिया जा रहा है। इस कारण वह पिछले तीन वर्षांे से परेशान है। किशोर चन्द के अनुसार उसके घर के आगे 18 फीट रास्ता चल रहा है। उसने रेलवे बाउन्ड्री से 32 फीट व उसके बाद 18 फीट रास्ता छोड़कर अपने मकान का निर्माण करवाया। यदि उसका मकान टूट जाता है तो वह बेघर हो जाएगा। उसका पूरा परिवार सड़क पर आ जाएगा। किशोर चन्द ने एडीएम से गुहार लगाई कि ग्राम पंचायत प्रशासक को पाबंद किया जाए कि उसका मकान न तोड़ा जाए। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जबरदस्ती किशोर चन्द का मकान तोड़ने की कार्रवाई की जाती है तो ग्रामीणों को साथ लेकर पंचायत घर के आगे धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के बीकानेर संभाग प्रभारी रेवंतराम पंवार, रामकुमार, महेन्द्र कुमार, रूपसिंह, लालचन्द आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.