यूपी के चित्रकूट में बाढ़, सड़कों पर 3-5 फीट पानी

यूपी के चित्रकूट में बाढ़, सड़कों पर 3-5 फीट पानी
  • छत्तीसगढ़ में नदी से युवक का रेस्क्यू; हिमाचल के मंडी में लैंडस्लाइड, 250 सड़कें बंद
    नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ।
    उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में तेज बारिश जारी है। यहां मंदाकनी नदी उफान पर है। तेज बारिश के कारण सड़कों पर 3 से 5 फीट तक पानी भर गया है। ड्रोन फुटेज में शहर के मुख्य इलाकों में केवल पानी ही पानी नजर आ रहा है।
    यहां रामघाट पर बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। 30 फीट ऊंचा फुट ओवर ब्रिज डूब चुका है। घर, स्कूल, मंदिर, होटल, घाट, दुकानें, पुल सब पानी में डूबे हुए हैं। कानपुर में तेज बारिश से रेलवे ट्रैस धंस गया।
    हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पंडोह डैम के पास कैंची मोड़ पर लैंडस्लाइड हुआ। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे दोनों ओर से बंद हो गया। यहां सैकड़ों वाहन फंसे हैं। कई किलोमीटर लंबा जाम है। राज्यभर में 250 सड़कें बंद हैं।
    राजस्थान में शुक्रवार को बीकानेर, झुंझुनूं सहित 13 जिलों में 4 इंच तक बरसात हुई। धौलपुर में पार्वती नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। श्रीमाधोपुर में दुकानों में पानी घुस गया। फलोदी में शहर के बीच पानी नदी की तरह बहने लगा।
    छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में बाकी नदी में युवक बह गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसका रेस्क्यू किया। राज्य में 1 जून से अब तक 362.1 एवरेज बारिश हुई है। आज रायपुर, बलौदा-बाजार, जांजगीर-चांपा, बलरामपुर, कोरिया सहित 13 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.