कोटा (वार्ता). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को साकार करने और राजस्थान के प्रत्येक गांव में संपूर्ण स्वच्छता लाने के लिए पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में विभाग द्वारा अब पूरे प्रदेश में ह्लआपणो गांव- साफ सुथरो गांवह्व नाम से अभियान चलाया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अभियान का शुभारंभ आगामी 13 जून को कोटा जिले में रामगंजमंडी के मोड़क में आयोजित समारोह में किया जाएगा और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव समारोहपूर्वक इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिलावर करेंगे।
कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है और श्री दिलावर की अध्यक्षता में शुक्रवार रात कोटा सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई जिसमें अभियान को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री के हरियालो राजस्थान अभियान में वृक्षारोपण को लेकर भी रूपरेखा तय की गई। पौधारोपण के साथ साथ बड़ी संख्या में बीज बॉल्स तैयार करने की योजना बनाई गई।
बैठक में जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी, चीफ कंजर्वेटर फॉरेस्ट सोनल जोरिया, जिला वन अधिकारी मुकुंदरा मुथू, जिला वन अधिकारी अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव, जिला वन अधिकारी वन्यजीव अनुराग कुमार भटनागर,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्रीय अधिकारी, उप निदेशक शहरी निकाय कमल कुमार मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह, संयुक्त निदेशक शिक्षा तेज कंवर, जिला शिक्षा अधिकारी के के शर्मा तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
श्री दिलावर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित सफाई और कचरा संग्रहण को लेकर विशेष जोर दिया है। गंदगी ना हो इसके लिए लोगों को पॉलिथीन का उपयोग ना करने और गांव- गांव में सामूहिक आयोजनों के लिए बर्तन बैंक खोलने के लिए प्रेरित कर रहे।
यादव 13 को करेंगे आपणो गांव-साफ सुथरो गांव अभियान का शुभारंभ

Leave a Reply