पेड़ीवाल परिवार ने गोशाला को कई बीघा जमीन दी
सीमा सन्देश # चूरू
छापर कस्बे के श्री रामशंकर गोशाला ट्रस्ट के बीड़ क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी आधुनिक गोशाला का निर्माण होगा। 1000 करोड़ रुपए की लागत से करीब 3000 बीघा में बनने वाली गोशाला में एक ही स्थान पर करीब एक लाख से अधिक गायों को संरक्षण प्रदान किया जाएगा।
यह देश की एक मात्र गोशाला होगी, जहां गोवंश को आधुनिक सुविधाएं मिलेगी।
इस प्रस्तावित गोशाला का गोपाल परिवार संघ तथा दातादेवी फाउंडेशन के दिशा निर्देशन में गोधूली वेला में ग्वाल संत गोपालानंद सरस्वती, गोकथा वाचक दीदी श्रद्धा सरस्वती के सान्निध्य में भूमि पूजन हो चुका है। संत गोपालानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि मानव जीवन की सार्थकता व सफलता में गाय की भूमिका सर्वोपरि है। इसलिए गोमाता सुखी होगी वह क्षेत्र भी सुखी व सम्पन्न होगा। ट्रस्टी विनोद जाजू, बजरंग बाहेती, योगी श्यामनाथ व गो कथावाचक श्रद्धा दीदी ने विचार व्यक्त किए। श्री रामशंकर गोशाला अध्यक्ष जयप्रकाश सोनी ने बताया कि कस्बे के सेठ गोविंदराम पेड़ीवाल परिवार की ओर से गोशाला को प्रदत 3000 बीघा जमीन पर गोशाला का निर्माण होगा।
यहां बनेगी देश की सबसे बड़ी गोशाला, 1000 करोड़ होंगे खर्च

Leave a Reply