रेलवे एक जुलाई से आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप्लिकेशन से आॅनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड को कर चुका अनिवार्य
सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप्लिकेशन से आॅनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड को मान्य करने के बाद रेलवे 15 जुलाई से तत्काल टिकट वितरण प्रणाली में अहम बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत अब यात्रियों को तत्काल टिकट बुक करने के लिए अपना मोबाइल नंबर बताना होगा, जो आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए। इस मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के आधार पर ही टिकट कन्फर्म होगा। यानी अब तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए न केवल आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर जरूरी होगा, बल्कि इस पर प्राप्त ओटीपी को भी सही-सही भरना पड़ेगा। इससे पहले रेलवे ने 1 जुलाई से आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप्लिकेशन से आॅनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड को मान्य किया है। इसके बाद अब केवल वही यात्री आईआरसीटीसी वेबसाइट या एप से टिकट बुक कर सकेंगे जिनके आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर है। एप या वेबसाइट पर टिकट बुकिंग के नियम के बाद तत्काल टिकट बुकिंग नियम में होने वाले बदलाव को लकेर यात्रियों की मिली जुली प्रतिक्रिया है। कुछ यात्रियों का कहना है कि पहले ही लंबी लाइनों में खड़े होकर टिकट लेना पड़ता है। अब मोबाइल नंबर और ओटीपी के चलते और भी समय बर्बाद होगा। साथ ही यह अगर आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर घर पर हो तो तत्काल टिकट नहीं मिल सकेगा। यह कई यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनेगा। वहीं कुछ का कहना है कि अब टिकट एजेंट अपनी मनमानी नहीं कर पाएंगे। खिड़की पर ओटीपी से टिकट मिलने में आसानी होगी।
मोबाइल नंबर और ओटीपी के बिना नहीं मिलेगा तत्काल टिकट; 15 जुलाई से लागू

Leave a Reply