मेहनत, लगन-संघर्ष की भावना हो तो कठिन नहीं लक्ष्य

मेहनत, लगन-संघर्ष की भावना हो तो कठिन नहीं लक्ष्य
  • संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में 371वीं रैंक प्राप्त करने वाले डॉ. अजीत दफ्तरी का किया सम्मान
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    महावीर इंटरनेशनल, हनुमानगढ़ केन्द्र की ओर से संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में 371वीं रैंक प्राप्त करने वाले डॉ. अजीत दफ्तरी के सम्मान में रविवार को महावीर इंटरनेशनल भवन में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सकल जैन समाज अध्यक्ष डॉ. पारस जैन, तेरापंथ सभा टाउन के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बैद, सुरेंद्र कोठारी, महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष गौरव जैन, महावीर इंटरनेशनल वीरा ग्रुप अध्यक्ष कंचन गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, जयपाल जैन ने डॉ. अजीत दफ्तरी को बधाई देते हुए उनका सम्मान किया। इस मौके पर महावीर इंटरनेशनल वीरा ग्रुप अध्यक्ष कंचन गुप्ता ने कहा कि अजीत दफ्तरी के चयन से न केवल जैन महासभा अपितु हनुमानगढ़ के युवाओं में खुशी का माहौल है। उनके परिवार के संस्कारों एवं गुरु भक्ति के समर्पण व अजीत की मेहनत के परिणाम रूप यह गौरव का क्षण देखने को मिला है। अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि डॉ. अजीत दफ्तरी से समाज के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। डॉ. अजीत दफ्तरी ने यह संदेश दिया है कि यदि मेहनत, लगन और संघर्ष की भावना हो तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता। उनकी सफलता का राज उनकी शिक्षा के प्रति गहरी रुचि और मेहनत में छिपा है। वहीं डॉ. अजीत दफ्तरी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार और गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार में कोई भी सिविल सर्विस में नहीं था, और वे पहले व्यक्ति हैं जिसने सिविल सर्विस में सफलता हासिल की है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण उनके परिवार का निरंतर प्रोत्साहन और तनाव मुक्त माहौल था। अजीत ने अपने युवा साथियों को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि जीवन में कभी भी शॉर्टकट सफलता की ओर नहीं ले जाते। सफलता प्राप्त करने के लिए लगन, मेहनत, परिश्रम और ध्यान केन्द्रित करना बेहद आवश्यक है। जो लोग शॉर्टकट की ओर दौड़ते हैं, वे केवल रास्ता पूरा करने की कोशिश करते हैं, न कि सफल होने की। कार्यक्रम में शांतिलाल बैद, जयपाल जैन, प्रवीण जैन, पंकज दफ्तरी, प्रेम दफ्तरी, हरीश दफ्तरी, मधु दफ्तरी, रचना अग्रवाल, ऋषभ चौरड़िया, रमन गुप्ता सहित अन्य ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.