नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है. यह सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले और आॅपरेशन सिंदूर के बाद विपक्ष लगातार संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहा है. इस बीच सरकार ने आज मानसून सत्र शुरू करने की घोषणा कर दी.
दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव न्यायपालिका में भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला है. इसलिए, इसमें किसी भी तरह की राजनीति की गुंजाइश नहीं है.
हर पार्टी के लिए अलग-अलग राजनीतिक रुख अपनाने की कोई गुंजाइश नहीं है. इसलिए, हम एकजुट रुख रखना चाहेंगे, संसद को इस मामले पर चर्चा करने और आगे बढ़ने के लिए एक साथ आना होगा. इसलिए मैं सभी राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति बना रहा हूं और मैंने प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा शुरू कर दी है और मैं सभी से संपर्क करूंगा.’
इस सत्र पर सबकी निगाहें रहेगी. पिछले कुछ सत्रों की तरह इस सत्र में भी विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा हंगामा किए जाने के आसार हैं. संसद सत्र के दौरान हंगामे से कामकाज काफी प्रभावित होता है. इससे पहले हुए सत्रों के दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सरकार का घेराव किया था.
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विपक्ष आॅपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार से जवाब मांग सकती है क्योंकि कांग्रेस पहले ही पहलगाम में सुरक्षा के मुद्दे और आॅपरेशन सिंदूर के दौरान सेना को हुए नुकसान को लेकर सवाल पूछा था. बता दें कि पिछले साल 22 जुलाई से यह मानसून सत्र शुरू हुआ था और ये 12 अगस्त को समाप्त हुआ.
मानसून सत्र 2025: 21 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा: रिजिजू

Leave a Reply