- जिला अस्पताल में रात्रि को हुई वारदात
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के परिजनों के तीन मोबाइल फोन रात्रि को चोरी हो गए। अस्पताल में फर्श पर सो रहे मरीजों के परिजनों के बीच में साफे से मुंह ढके बैठा एक व्यक्ति मोबाइल फोन चोरी करते सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गया। यह फुटेज शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे। गोलूवाला निवासी मनोज ने बताया कि उसकी मामी को डिलीवरी के लिए टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। गुरुवार को वह खुद अस्पताल में आया था। वह रात्रि को अस्पताल के वार्ड नम्बर एक में फर्श पर सोया था। पास ही अन्य मरीजों के परिजन भी सो रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके व दो अन्य व्यक्तियों के तीन मोबाइल फोन चोरी कर लिए। तभी वे चाय पीने के लिए अस्पताल के बाहर बनी दुकान पर गए और उन्हें मोबाइल फोन चोरी होने की जानकारी दी। दुकानदार ने यह भी बताया कि अस्पताल के अन्दर स्टाफ के कुछ लोग उसके जानकार हैं। उनके पास उनके मोबाइल फोन हो सकते हैं। वह उनसे पता करेगा। अगर उनके पास वह तीनों मोबाइल फोन हुए तो वह उन्हें मोबाइल फोन दिलवा देगा। लेकिन इसके बदले उन्हें 1500-2000 रुपए देने होंगे। मनोज के अनुसार वह अस्पताल में स्थापित पुलिस चौकी में गया तो वहां मौजूद पुलिस जवानों ने थाना जाने की बात कही। मनोज ने पुलिस से अज्ञात चोर का पता लगाकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
मरीजों के परिजनों के मोबाइल फोन चुराए

Leave a Reply