भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कृषि महाविद्यालय भवन

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कृषि महाविद्यालय भवन
  • घटिया निर्माण से हादसे की आशंका
    सीमा सन्देश # हनुमानगढ़।
    टाउन क्षेत्र में करोड़ों की लागत से निर्मित कृषि महाविद्यालय भवन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। भवन का लोकार्पण अभी हुआ भी नहीं है, लेकिन उसमें दरारें और निर्माण खामियां सामने आने लगी हैं। इससे छात्रों में रोष व्याप्त है। फिलहाल महाविद्यालय की कक्षाएं पुराने जर्जर भवन में ही संचालित की जा रही हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। शुक्रवार को छात्रों ने कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए इसे स्टूडेंट के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। छात्र नेता सुधीर बलिहारा ने बताया कि कृषि महाविद्यालय का यह नया भवन लगभग 15.20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हुआ है, लेकिन निर्माण में भारी भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के कारण यह भवन लोकार्पण से पूर्व ही जर्जर होता नजर आ रहा है। दीवारों में दरारें, प्लास्टर का उखड़ना और सीलन जैसे लक्षण यह स्पष्ट संकेत देते हैं कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की भारी अनदेखी की गई है। कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। जब भवन की यह हालत अभी है तो आने वाले वर्षों में यहां पढ़ाई करना खतरनाक हो सकता है। उन्होंने आशंका जताई कि यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दुर्घटना की पूरी संभावना है। शिक्षा जैसे संवेदनशील विषय के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ निंदनीय है और यह आने वाली पीढ़ियों के साथ अन्याय है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने राज्य सरकार से मांग की कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और जिन अधिकारियों व ठेकेदारों ने इस निर्माण कार्य को स्वीकृति दी तथा क्रियान्वयन कराया, उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करेंगे। इस मौके पर अनिल सहू, चरणजीत सिद्धू, हरन लोदी, नवदीप व अन्य छात्र मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.