भ्रष्टाचारमुक्त वातावरण प्राथमिकता : डीटीओ

भ्रष्टाचारमुक्त वातावरण प्राथमिकता : डीटीओ
  • नवनियुक्त डीटीओ का किया अभिनंदन
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    राष्टÑीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार विरोधी टाइगर संस्थान के सदस्यों ने जिला परिवहन अधिकारी पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर शुक्रवार को नरेश पूनिया को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया और आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। संस्थान के राष्टÑीय सचिव देवीलाल वर्मा ने पूर्व जिला परिवहन अधिकारी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि विभाग ने पारदर्शिता एवं जनहित में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि नरेश पूनिया भी ईमानदारी, निष्ठा और जनसेवा की भावना से कार्य करते हुए परिवहन विभाग को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। संभाग सचिव मामराज परिहार ने कहा कि जिला परिवहन विभाग आमजन से सीधे जुड़ा हुआ विभाग है और इसकी कार्यशैली का सीधा प्रभाव जनता की सुविधाओं पर पड़ता है। उन्होंने आशा जताई कि नवनियुक्त अधिकारी जिले में ट्रैफिक व्यवस्था, सड़क सुरक्षा और परिवहन लाइसेंसिंग संबंधी कार्यांे में गति लाएंगे और लोगों को पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे। डीटीओ नरेश पूनिया ने कहा कि वे विभागीय जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ करेंगे। आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान और भ्रष्टाचारमुक्त वातावरण उनकी प्राथमिकता होगी। इस मौके पर संस्थान के मक्खन मुढ़ई, हिमांशु, छिन्द्रपाल सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.