- मां भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति सदस्यों ने उठाई मांग
सीमा सन्देश # हनुमानगढ़। जिला मुख्यालय स्थित सेन्ट्रल पार्क व निर्माणाधीन टाउन हॉल का नामकरण हनुमानगढ़ जिले के निर्माता पूर्व उपराष्ट्रपति दिवंगत भैरोसिंह शेखावत के नाम पर करने की मांग उठी है। शनिवार को जिला स्थापना दिवस के मौके पर मां भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति सदस्यों ने इस मांग के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी अमित सहू को ज्ञापन सौंपा। समिति अध्यक्ष भगवान सिंह खुड़ी ने कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत को आधुनिक राजस्थान का निर्माता कहा जाता है। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए विकास की जो गंगा बहाई वह प्रदेश के विकास के मॉडल का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने 12 जुलाई 1994 को राजस्थान के 31वें जिले के रूप में हनुमानगढ़ जिले की स्थापना कर न केवल स्थानीय निवासियों की दशकों से चल रही मांग को पूरा किया बल्कि इस क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का मार्ग भी प्रशस्त किया। आज अगर हनुमानगढ़ विकास के मार्ग पर दौड़ रहा है तो इसका श्रेय दिवंगत भैरोसिंह शेखावत को ही जाता है। लेकिन चिंता का विषय है कि जिस हनुमानगढ़ को भैरोसिंह शेखावत ने जिला बनाया वहां पर उनके नाम कोई सड़क, पार्क या अन्य किसी भी तरह का नामकरण नहीं किया गया है। भगवान सिंह खुड़ी ने कहा कि आज जिला हनुमानगढ़ का स्थापना दिवस है। अगर इस मौके पर राज्य सरकार/जिला प्रशासन शहर के सेन्ट्रल पार्क व निर्माणाधीन टाउन हॉल का नामकरण दिवंगत भैरोसिंह शेखावत के नाम पर करने का निर्णय करती है तो यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर द्रोणाचार्य अवार्डी रिपुदमन सिंह, करनैल सिंह, सत्येंद्र सिंह, दलपत सिंह, सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
‘भैरोसिंह शेखावत के नाम पर हो सेन्ट्रल पार्क व टाउन हॉल का नामकरण’

Leave a Reply