जानकीदासवाला(सीमा सन्देश)। गांव अमरपुरा जाटान के भामाशाह जितेंद्र भूकर ने एक बार फिर सामाजिक सहयोग की मिसाल पेश करते हुए चक नांगलिया में अपनी ओर से लगभग 5-6 लाख रुपये की लागत से एक किलोमीटर लंबी बर्डा रोड के निर्माण का विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया। जितेंद्र भूकर पूर्व में भी अमरपुरा जाटान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कक्ष अपने निजी खर्चे से बना चुके हैं। वे युवा हैं, सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूक हैं और गांव के विकास में निरंतर योगदान देते रहते हैं। चाहे स्कूल के मैदान की मरम्मत हो या श्मशान भूमि का विकास,भूकर हर कार्य में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। शिलान्यास अवसर पर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। उपस्थित ग्रामीणों में भूराराम लेघा, श्रवण खालिया, गोपाल सिंह राठौड़, पूर्णराम पंवार, मोहन सिंह खोखर, पनाराम बावरी, हरिराम नाई, शंकरलाल नाई, नंदू, कुलदीप सहारण, बृजलाल गोरिया, रामकुमार लावा, गुरमेल सिंह, द्वारका प्रसाद गोदारा सहित अन्य लोग शामिल थे।
भामाशाह ने एक किमी सड़क का निर्माण शुरू करवाया

Leave a Reply