सीमा सन्देश # हनुमानगढ़ ।
भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच जिले में नागरिक सुरक्षा नियम 1968 की धारा 2 के तहत जारी सायं 7 बजे से सूर्योदय तक ब्लैकआउट के आदेशों को जिला प्रशासन ने वर्तमान हालातों की समीक्षा के बाद वापस ले लिया है। हालांकि जिला कलक्टर एवं नागरिक सुरक्षा नियंत्रक कानाराम ने आमजन से स्वैच्छिक ब्लैकआउट जारी रखने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थिति पूरी तरह सामान्य होने तक नागरिक एहतियात बरतें। विशेष रूप से रात को घर के बाहर की लाइटें बुझाएं, स्ट्रीट लाइट्स बंद रखें और रेड अलर्ट सायरन बजते ही पूरे जिले में तत्काल ब्लैकआउट लागू करें। जिला कलक्टर ने कहा कि हमारे लिए नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। अभी आदेश हटा जरूर है, लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है। एहतियात में ही सुरक्षा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की ओर से जारी सूचनाए केवल अधिकृत प्लेटफॉर्म से ही आमजन तक पहुंचेंगी। जिला कलक्टर ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचें, सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की असत्य जानकारी या फोटो/वीडियो शेयर न करें। सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए कहा गया है कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करें ताकि संकट की घड़ी में एकजुट होकर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ब्लैकआउट आदेश प्रत्याहारित, लेकिन अब भी सतर्कता जरूरी : जिला कलक्टर

Leave a Reply