सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर/ जयपुर। स्पेशल ओलंपिक भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा ने बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ स्पेशल ओलंपिक भारत, राजस्थान का प्रतिनिधिमंडल भी था। डॉ. मल्लिका नड्डा, जो भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की धर्मपत्नी भी हैं, ने मुख्यमंत्री को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें बौद्धिक दिव्यांगजनों के लिए समर्पित समावेशी नीतियों, योजनाओं और संसाधनों की आवश्यकता को रेखांकित किया गया।
स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष ओपीडी, आईक्यू अंकन सहित डिजिटल प्रमाण पत्र की व्यवस्था और 21 प्रकार की दिव्यांगता की पहचान हेतु स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण की मांग की गई। खेल विभाग से हरियाणा, पंजाब और दिल्ली की तर्ज पर विशेष खिलाड़ियों को पुरस्कार, छात्रवृत्ति और रोजगार देने, जिला स्तर पर खेल प्रशिक्षण केंद्र और आवासीय स्टेडियम की स्थापना, तथा स्पेशल ओलंपिक भारत को नोडल एजेंसी बनाने की मांग की गई। शिक्षा विभाग से विशेष शिक्षकों को ओलंपिक प्रशिक्षण से जोड़ने, पंजीकृत दिव्यांग बच्चों को खेलों में भागीदार बनाने और समावेशी खेल गतिविधियों को अनिवार्य करने की सिफारिश की गई। सामाजिक न्याय विभाग से एमआर होम और विशेष विद्यालयों को स्पेशल ओलंपिक से जोड़ने और कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की मांग की गई। यह मुलाकात न केवल शिष्टाचार भेंट रही, बल्कि बौद्धिक दिव्यांगजनों के सशक्त भविष्य की दिशा में एक अहम पहल के रूप में भी देखी जा रही है।
इस अवसर पर डॉ. मल्लिका नड्डा ने कहा कि स्पेशल ओलंपिक भारत केवल एक खेल संस्था नहीं, बल्कि बौद्धिक दिव्यांगजनों को गरिमामय जीवन और समान अवसर दिलाने का एक आंदोलन है। उन्होंने सरकार, प्रशासन और समाज से मिलकर समावेशी वातावरण बनाने की अपील की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ज्ञापन को स्वीकार करते हुए कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेगी और इस विषय पर संबंधित विभागों से शीघ्र विमर्श कर उचित निर्णय लिए जाएंगे।
शिष्टमंडल में यह रहे शामिल
डॉ. मल्लिका नड्डा के नेतृत्व में मिले शिष्टमंडल में स्पेशल ओलंपिक भारत राजस्थान की अध्यक्ष विनीता आहुजा, प्रदेश महासचिव डीके सिंह, जयपुर अध्यक्ष गजेंद्रसिंह जोधा, उपाध्यक्ष भरती खुंटेटा, सहसचिव डॉ. डीसी गुप्ता, क्लीनिकल डायरेक्टर हिमांशु आहुजा, सहसचिव अनुराग आर्य, पीआरओ मन्यु कंबोज, शिखा शर्मा व उमा चौधरी, एथलीट सम्यक व राज जोधा शामिल थे।
Leave a Reply