बेजुबान पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

बेजुबान पक्षियों के लिए बांधे परिंडे
  • नियमित रूप से दाना-पानी की व्यवस्था करने का लिया प्रण
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    चक 16 जेआरके डबली बास चेना की संस्था रामबाग सेवा समिति की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए एवं चुग्गा-दाना के लिए पेड़ों पर परिंडे बांधे गए। यह परिंडे रमन ज्याणी पुत्र ओम प्रकाश ज्याणी की ओर से संस्था को उपलब्ध करवाए गए। रामबाग सेवा समिति संस्था अध्यक्ष डॉ. सोहन लाल सुथार, सचिव बद्रीराम कालवा, उपाध्यक्ष पुरखा राम बिरट, संरक्षक डूंगरराम कालवा, संस्था सदस्य सुरजीत बिरट, मनजीत बिरट, पवन महला, राकेश कुमार भाट, हनुमान ज्याणी, अरविन्द भाट, हरदीप बिरट, रविकांत ज्याणी, हंसराज, लाभसिंह बावरी, रामलाल बावरी व अन्य सदस्यों ने गांव की गोगामेड़ी, बस स्टैंड, सामुदायिक केन्द्र, रामबाग सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों के आसपास पेड़ों पर परिंडे बांधे। परिंडे बांधने के कार्य की शुरूआत कल्याण भारती डेरा के महंत ब्रह्म भारती महाराज की ओर से भारती डेरे में पेड़ों पर परिंडे बांधकर की गई। संस्था सदस्यों ने पक्षियों के लिए प्रतिदिन नियमित रूप से दाना-पानी की व्यवस्था करने का भी प्रण लिया। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सुथार ने बताया कि भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को शीतल जल व दाना मिल सके, इस उद्देश्य से कस्बे के विभिन्न स्थानों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में परिंडे बांधने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। संस्था सदस्य सूर्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति नियमित रूप दाना-पानी की व्यवस्था करने के प्रण के साथ परिंडे लगाना चाहता है तो उसे नि:शुल्क परिंडे वितरित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.