बीजेपी की पूर्व-प्रधान को परिजनों ने घर में घुसकर पीटा

बीजेपी की पूर्व-प्रधान को परिजनों ने घर में घुसकर पीटा
  • सिर दीवार में भिड़ाया, पैर पर पत्थर मारे; उप-प्रधान के साथ लिव इन में रह रही
    भरतपुर।
    बीजेपी की पूर्व प्रधान के साथ उनके परिजनों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि परिजन उन्हें साथ ले जाना चाहते थे। लेकिन, पूर्व प्रधान बीजेपी के ही उप पूर्व प्रधान के साथ लिव इन में रह रही थी। उन्होंने साथ जाने से इनकार कर दिया।
    महिला पूर्व प्रधान ने आरोप लगाया कि परिजनों ने उनका सिर दीवार पर दे मारा। साथ ही पैर तोड़ने की कोशिश भी की।
    कामां पंचायत समिति की पूर्व प्रधान रहीं रचना जाटव (28) ने अपनी आपबीती बताई। कहा- मैं कामां के नगला गोपीनाथ गांव की रहने वाली हूं। साल 2017 से 2020 तक वह बीजेपी पार्टी की तरफ से प्रधान रही। साल 2021 में घर छोड़ दिया और अलवर में अलग रहने लगी। करीब 4 साल पहले कामां पंचायत समिति में पूर्व उप प्रधान बुधराम यादव (30) के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी और डेढ़ साल पहले अलवर से कामां में कोसी रोड़ पर कमरा लेकर रहने लगी। साथ ही साथ पढ़ाई भी कर रही हूं।
    रचना जाटव ने बताया- रविवार को अचानक उनके पिता गिर्राज, माता महाराजी, भाई पूरन, राजकुमार, दशरथ, दीपक कोसी रोड स्थित कमरे पर आए। इस दौरान वे अकेली ही थी। परिजनों ने कमरे पर आते ही उन्हें घर साथ चलने को कहा। रचना ने मना किया तो मारपीट शुरू कर दी।
    रचना जाटव ने बताया- मेरे परिजनों ने मेरा सिर दीवार में दे मारा। पैर पर पत्थर भी मारा। मेरे परिजन चाहते हैं कि मैं उनके साथ रहूं और वह मेरी शादी कर दें। मारपीट के बाद शोर की आवाज सुन आसपास के लोग कमरे पर पहुंचे और रचना को बचाया। इसके बाद बुधराम को सूचना की। तब रचना को बुधराम भरतपुर के आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल रचना का फइट में इलाज जारी है।
    बुधराम साल 2015 से 2020 तक कामां पंचायत समिति में उप प्रधान के पद पर रह चुके हैं। बुधराम ट्यूशन पढ़ाते हैं। घटना के दौरान बुधराम घर पर मौजूद नहीं थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद वह घर पहुंचे। अभी तक रचना और बुधराम ने पुलिस से शिकायत नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.