बीकानेर में 40 डिग्री तक पहुंचा तापमान

बीकानेर में 40 डिग्री तक पहुंचा तापमान
  • पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश इलाकों में बारिश नहीं, गर्मी ने किया परेशान
    बीकानेर।
    बीकानेर में तापमान में लगातार बढ़ोतरी के बाद पारा चालीस डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। एक ओर जहां पूर्वी राजस्थान में पानी ही पानी है, वहीं बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश बारिश को तरस गए हैं।
    मौसम विभाग की ओर से शनिवार सुबह जारी चेतावनी में बीकानेर का नाम नहीं है। एब बार फिर पूर्वी राजस्थान में ही बारिश की चेतावनी दी गई है। सवाई माधोपुर, बूंदी, टोंक, भीलवाड़ा, जयपुर, दौसा, नागौर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली सहित अनेक क्षेत्रों में बारिश हो रही है लेकिन बीकानेर में कहीं उम्मीद नहीं है।
    निकटवर्ती जिले झुंझुनूं और नागौर में बारिश है लेकिन बीकानेर में रिमझिम के भी आसार नहीं है। इस बीच लगातार बढ़ रही उमस ने रोगियों की संख्या बढ़ा दी है। उमस के कारण उल्टी, दस्त और घबराहट के रोगी अस्पताल में बढ़े हैं।
    बीकानेर में शनिवार को भी बादलों की आहट तो है लेकिन बारिश नहीं होने वाली। सैटेलाइट इमेज से साफ है कि बीकानेर पर बादलों का इतना डेरा नहीं है कि बरस सके। बीकानेर 29 जून को मानसून आना था लेकिन एक सप्ताह बाद भी बारिश नहीं हुई। ऐसे में न सिर्फ आम आदम परेशान है बल्कि किसानों के चेहरे पर भी मायूसी छा रही है।
    अब तक बीकानेर में बारिश का रिकार्ड शून्य पर अटका हुआ है। मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट में भी बीकानेर सहित अनेक क्षेत्रों में बारिश नहीं होने पर चिंता जताई गई है। श्रीगंगानगर मे तो पारा ही 43 डिग्री सेंटीग्रेड से आगे पहुंच गया है, जबकि बीकानेर में तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.