बीकानेर में दो दिन बाद बारिश का अलर्ट

बीकानेर में दो दिन बाद बारिश का अलर्ट

गर्मी से मिलेगी राहत, इस बार तय समय से पहले मानसून के बारिश की संभावना
बीकानेर।
राजस्थान में मानसून प्रवेश कर चुका है, ऐसे में बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भी इसका बेसब्री के साथ इंतजार हो रहा है। दरअसल, तेज तापमान में गिरावट के बाद बारिश की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि बादलों की आवाजाही हर रोज की तरह बनी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार से सप्ताहभर तक बारिश की संभावना है।
इसमें गुरुवार को बीकानेर व जोधपुर संभाग में बारिश हो सकती है। वहीं शुक्रवार से इसकी प्रबल संभावना है। 20 जून से 23 जून तक बीकानेर में लगातार बारिश की प्रबल संभावना जताई गई है। हालांकि 24 व 25 जून को भी उम्मीद की जा रही है। ऐसे में 19 जून से 25 जून तक लगातार बारिश बीकानेर संभाग में हो सकती है।
जिले में बारिश 22 जून को
मौसम विभाग ने 19 से 25 जून तक बीकानेर संभाग में बारिश का पूवार्नुमान दिया है। इसमें श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में बारिश की उम्मीद जताई गई है। वहीं 22 जून को बीकानेर जिले में भी बारिश की उम्मीद है। इसके बाद कुछ दिन तक बारिश का सिलसिला बीकानेर में भी जारी रह सकता है।
अंतिम सप्ताह में आएगा मानसून
मौसम विभाग की मानें तो जून के अंतिम सप्ताह में मानसून बीकानेर तक पहुंच जाएगा, इससे पहले 22 जून को मानसून की बारिश हो सकती है। रुक-रुक कर और कुछ क्षेत्रों में बारिश का दौर आगे भी जारी रह सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.