बीकानेर में गर्मी से बुजुर्ग की मौत:बेटे ने कहा- हनुमानगढ़ से रणजीतपुरा में मजदूरी के लिए आए थे पिता

सीमा सन्देश # बीकानेर। रणजीतपुरा में मजदूरी के लिए आए एक बुजुर्ग की गर्मी से मौत हो गई। शव मिलने के बाद शिनाख्त की गई तो पहचान हनुमानगढ़ के 72 साल के बुजुर्ग के रूप में हुई। मृतक के भतीजे ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा कि तेज गर्मी और प्यास से मौत हुई है।
हनुमानगढ़ के संगरिया निवासी संजय कुमार जाट ने रणजीतपुरा पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता सरजीत राम पुत्र गंगाजल संगरिया से बीकानेर के लिए रवाना हुए थे। वे बीकानेर के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में बरसलपुर में मजदूरी के लिए गए थे। एक खेत में किसानी का काम करते थे।
21 मई को पिता संगरिया से बरसलपुर के लिए रवाना हुए थे। यहां बरसलपुर में तेज गर्मी और प्यास के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई और पहले से बीमार चल रहे पिता की मौत हो गई। मृतक के भतीजे का कहना है कि मृत्यु पर किसी का शक नहीं है। शव मिलने पर रणजीतपुरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल कैलाश दान ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। मर्ग दर्ज करके छानबीन की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.