22 मई को ओरेंज अलट:र्पारा 45 डिग्री पार , पीएम मोदी की जनसभा वाले दिन बारिश के आसार
सीमा सन्देश # बीकानेर। बीकानेर में तापमान का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार सुबह 9 बजे ही पारा 37 डिग्री तक पहुंच गया, जिसके दोपहर तक 45 डिग्री से अधिक जाने की संभावना है। मौसम विभाग ने लू की आशंका जताते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 22 मई को ओरेंज अलर्ट रहेगा, जिस दिन मेघ गर्जन, वज्रपात और 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। यही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा का भी है। 23 और 24 मई को भी येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें लू का प्रकोप जारी रहने की चेतावनी दी गई है।
गर्मी के चलते दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक शहर की सड़कें सूनी दिख रही हैं। कोटगेट, केईएम रोड, जोशीवाड़ा और दाऊजी मंदिर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नाममात्र की है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है।
बीकानेर में गर्मी का कहर

Leave a Reply