नई दिल्ली। बलूचिस्तान की आजादी के लिए लड़ रही बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान की सेना और पुलिस के 39 ठिकानों पर हमले की जिम्मेदारी ली है। बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूत ने भारतीय समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि हालिया हमलों में पुलिस स्टेशनों, सैन्य काफिलों, प्रमुख राजमार्गों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया है।
बीएलए का कहना है कि यह अभियान अभी जारी है और इसका उद्देश्य कई रणनीतिक लक्ष्यों को हासिल करना है। बलूचिस्तान में लंबे समय से पाकिस्तान पर भेदभाव, आर्थिक शोषण और सैन्य दमन के आरोप लगते रहे हैं। बलूच कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पाकिस्तान प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रहा है, लेकिन स्थानीय आबादी को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा।
बीएलए द्वारा बढ़ते हमलों के जवाब में पाकिस्तान ने एक बुजुर्ग बलूच कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बावजूद, बलूचिस्तान में अलगाववादी भावनाएं और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार तेज हो रहे हैं।
बीएलए ने पाक सेना व पुलिस के 39 ठिकानों पर हमला किया

Leave a Reply