बाल वाहिनी चालकों से यातायात नियमों की पूर्ण पालना को लेकर समझाइश

बाल वाहिनी चालकों से यातायात नियमों की पूर्ण पालना को लेकर समझाइश

सीमा सन्देश # हनुमानगढ़। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देकर पालना करवाने के उद्देश्य को लेकर बुधवार को यातायात पुलिस की ओर से बाल वाहिनी चालकों व परिचालकों की समझाइश कर पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। यातायात शाखा प्रभारी अनिल चिंदा ने जिला मुख्यालय पर कई विद्यायलों और महाविद्यालयों में जाकर स्कूल बस और वैन स्टाफ से यातायात और बाल वाहिनियों के संबंध में जारी नियमों की पालना सुनिश्चित करने को लेकर समझाइश की। यातायात शाखा प्रभारी ने चालक-परिचालकों से बातचीत में कहा कि अगर यातायात नियमों और गति को नियंत्रित रखा जाए तो सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। इस दौरान यातायात शाखा प्रभारी ने लिटिल फ्लॉवर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मदान इंटरनेशनल स्कूल, उत्तम पब्लिक स्कूल सहित कई विद्यालयों की बाल वाहिनी वाहन चालकों-परिचालकों से समझाइश कर स्कूल संचालकों को बाल वाहिनी के दस्तावेज को पूर्ण करने के बारे में अवगत करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.