बारिश के बाद शहर के हाल बेहाल

बारिश के बाद शहर के हाल बेहाल
  • जिला कलक्टर से मिले अधिवक्ता
    सीमा सन्देश # हनुमानगढ़।
    गत दिनों हुई बारिश के बाद शहर की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर नागरिकों और अधिवक्ताओं में रोष देखने को मिल रहा है। अभी भी जिला कलक्ट्रेट परिसर, कोर्ट परिसर, मुख्य बाजार, चूना फाटक, सतीपुरा ओवरब्रिज सहित कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। शहर के सभी अंडरपास पानी से लबालब हैं, जिससे आमजन का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शुक्रवार को अधिवक्ता जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव से मिले और पानी निकासी की उचित व्यवस्था करवाने की मांग की। अधिवक्ता विक्रम बिश्नोई ने कहा कि शहर जलमग्न है, जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि कलक्ट्रेट परिसर की स्थिति भी किसी से छिपी नहीं है। सभी वाटर कूलर लंबे समय से बंद पड़े हैं, शौचालयों की हालत दयनीय है और परिसर में जगह-जगह मकड़ी के जाले और बदबू फैली हुई है। शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। गड्ढों में वाहन गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं। हाल ही में नगराना के पास एक बस हादसे में चार लोगों की जान चली गई, जिसे लेकर जनता में प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है। नागरिकों ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए उचित कदम उठाने की मांग की। इस मौके पर अनिल शर्मा, सोहनलाल, हरपाल सिंह, नवदीप कड़वासरा, यादवेन्द्र सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.