बारस पर बाबा श्याम को लगाया एक दर्जन से अधिक खीर चूरमे की सवामणियों का महाभोग ‘हाजिरी लिखवाता हूं हर ग्यारस में… मिलती है तनख्वाह मुझे बारस में…’

बारस पर बाबा श्याम को लगाया एक दर्जन से अधिक खीर चूरमे की सवामणियों का महाभोग ‘हाजिरी लिखवाता हूं हर ग्यारस में… मिलती है तनख्वाह मुझे बारस में…’

श्रीगंगानगर। सुदामानगर स्थित, सिद्ध धाम श्रीखाटू श्याम धाम मंदिर के सतरंगी फाल्गुन मेंले मे बारस के दिन श्याम श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।


बाबा की प्रथम आरती के समय से ही हजारों श्याम श्रद्धालुओं के मन्दिर प्रांगण में पहुंचने का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। बाबा के भक्तों के बीच एक भजन भी प्रसिद्ध है कि ‘हाजिरी लिखवाता हूं हर ग्यारस में मिलती है तनख्वाह मुझे बारस में’।
श्याम प्रेमियों का मानना हे कि जो लोग ग्यारस पर मन्नत मांगते हैं। उनकी सुनवाई बारस को की जाती है। दो दिन के बदले में बाबा 30 दिनों तक मौज भी करवाता है।


वहीं बारस के अवसर पर बाबा को सुबह करीब 8.15 बजे से खीर चूरमे की सवामणियों का महाभोग लगा श्रद्धालुओं में अटूट बांटा गया। दिन भर लोग डीजे की थाप पर रंग गुलाल खेलते हुए नाचते गाते, श्याम प्रेमी अपनी मस्ती में झूमते हुए ध्वजाएं लेकर मंदिर प्रांगण पहुंचे । सतरंगी फाल्गुन मेले में लगभग दस हजार से ज्यादा ध्वजायें बाबा श्याम को अर्पित की गई। हजारों श्रद्धालुओं को बाबा श्याम के दर्शन की एक झलक पाने के लिए काफी इंतजार व मशक्कत के बाद बाबा का आशीर्वाद मिला।


श्रीश्याम अखाड़ा में बाबा को रिझाया


सेवादार संदीप शेरेवाला ने बताया कि इस अवसर पर लगभग 50 सेवादारों ने ड्यूटियां संभाली। श्रद्धालुओं को लंगर व प्रसाद की व्यवस्था मंदिर प्रांगण से जुड़े सेवादारों द्वारा की गई। संचालक दीनदयाल शेरेवाला ने बताया की सायं 5 से 8 तक श्री श्याम अखाड़ा का आयोजन किया । इसमें नितीश भारद्वाज मुंबई से व अन्य भजन प्रवाहकों ने अपने भजनों के माध्यम से बाबा श्याम को रिझाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.