- ग्रामीणों की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल, गांव नगराना के पास हुआ हादसा
संगरिया (सीमा सन्देश न्यूज)। बुधवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। हादसा नगराना गांव के पास उस वक्त हुआ, जब एक रोडवेज बस खड़े बजरी से भरे ट्रॉले से जा टकराई। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। मौके पर गांव के स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर घायलों को संगरिया व जिला अस्पताल पहुंचाया। चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 13 घायलों का इलाज जारी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना स्थल पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने ट्रेफिक व्यवस्था व घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए हस्पताल के लिए प्रशासन का काफी सहयोग किया। पुलिस जांच में सामने आया कि एक ओर सड़क पर बरसात का पानी भरा हुआ था, जिससे बचने के प्रयास में बस ट्रॉले से जाकर टकरा गई। बस के कंडक्टर साइड का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी लेने के लिए एसपी हरी शंकर घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। मौके पर उपखंड अधिकारी जय कौशिक, डीएसपी करण सिंह, थाना प्रभारी अमर सिंह पुलिस जाब्ता के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच की।
इनका निधन हो गया
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में राजवीर (52) पुत्र नेपाल सिंह तोमर निवासी ऐलूरी मध्यप्रदेश, पृथ्वीराज पुत्र राजकुमार कुम्हार निवासी वार्ड 12, भट्ठा कॉलोनी, हनुमानगढ़ जंक्शन, 50 वर्षीय बस परिचालक रविन्द्र पुत्र प्यारासिंह निवासी पुरानी आबादी श्रीगंगानगर, 65 वर्षीय विनोद तंवर पुत्र हरिसिंह निवासी चक 1 बी छोटी, श्रीगंगानगर की मौत हो गई।
ये हुये घायल
जेंटल मेन पुत्र कश्मीर सिह निवासी वार्ड 1, रावतसर, अमरदास पुत्र भादरराम बावरी निवासी वार्ड 56, हनुमानगढ़ जंक्शन, धर्मपाल पुत्र साहबराम निवासी सेक्टर नम्बर 12, हनुमानगढ़ जंक्शन, राजेन्द्र पुत्र अगवान दास ओड निवासी जलोकी, पदमपुर जिला श्रीगंगानगर, सन्जू रानी पत्नी राजेन्द्र कुमार निवासी जलोकी, पदमपुर जिला श्रीगंगानगर, रवि पुत्र जयाराम ओड निवासी खाट लबाना, श्रीगंगानगर, सुमित्रा देवी पत्नी जयराम ओड निवासी वार्ड 56 सुरेशिया, हनुमानगढ़ जंक्शन, निशान्त सोनी पुत्र वेदप्रकाश सोनी निवासी सद्भावना नगर, श्रीगंगानगर, बस ड्राइवर कुलदीप पुत्र सांवराराम ओड निवासी रत्तेवाला चूनावढ़, रेखा पत्नी राजवीर तोबर निवासी भिन्ड, ग्वालियर, मध्यप्रदेश, कुलविन्द्र कौर पत्नी गुररुमाल निवासी वार्ड 4, फतेहपुर, संगरिया, निरंजन पुत्र जयपाल जाट निवासी फतेहगढ़, आरती पत्नी आकाशदीप बावरी निवासी वार्ड 56 सुरेशिया, हनुमानगढ़ जंक्शन घायल हो गए। इनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
इन्हें मामूली खरोंच आई
हादसे में घायल बेहान पुत्र राजेन्द्र कुमार ओड निवासी जलोकी, पदमपुर, श्रीगंगानगर, गुलशन कुमार पुत्र प्रवीण कुमार बावरी निवासी वार्ड 56, सुरेशिया हनुमानगढ़ जंक्शन, गुरप्रीत सिंह पुत्र रजिन्द्र सिंह जाट निवासी चक 30 एसएसडब्ल्यू, हनुमानगढ़ टाउन, सुरजीत सिंह पुत्र कर्मसिंह कम्बोज निवासी वार्ड 4, नई खुन्जा, हनुमानगढ़ इलाज के लिए जिला अस्पताल नहीं पहुंचे। उन्हें मामूली खरोंच आई थी।
बस-ट्रॉले की भीषण टक्कर में श्रीगंगानगर के दो जनों सहित चार की मौत, 13 घायल

Leave a Reply