बरसात दौरान आयुक्त ने लिया पानी निकासी व्यवस्था का जायजा

बरसात दौरान आयुक्त ने लिया पानी निकासी व्यवस्था का जायजा

-सुखाड़िया सर्किल पर टैंकरों से हुआ पानी की उठाव
सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर।
रविवार शाम हुई बरसात के बाद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने रविन्द्रपथ, गौशाला रोड, गुरुनानक बस्ती, सुखाड़िया सर्किल, दोनो रेलवे अंडर ब्रिज, पुरानी आबादी, वाल्मीकि मंदिर, शीतला माता मंदिर, साबुन फैक्ट्री, उदाराम चौक, ट्रक यूनियन पुलिया आदि पर पानी निकासी व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान कुछ स्थानों पर पानी निकासी हो गई थी जबकि कुछ स्थानों पर देर शाम तक पानी की निकासी हो पाई। परन्तु सूरतगढ़ रोड, हनुमानगढ़ रोड सहित कई सड़कों के दोनों ओर समुचित निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी एकत्र रहा। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी भी हुई। आयुक्त यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मौके पर मोटर पम्प, जनरेटर, वाहन, संसाधन चालू पाये गये और कर्मचारी ड्यूटी पर मिले। सम्बन्धित स्टाफ को तुरंत पानी निकासी किये जाने एवं सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया ताकि पानी निकासी में कोई समस्या ना आवे। उन्होंने बताया कि सुखाड़िया सर्किल के कोने पर सड़क का स्तर नीचे होने के कारण वहां पानी था, यहां टैंकर लगाकर पानी निकासी करवाई गई। निरीक्षण दौरान एक्स.ई.इन. मंगतराय सेतिया भी मौजूद रहे। आयुक्त ने बताया कि बरसात दौरान आमजन की कोई शिकायत हो अथवा सहायता चाहिए तो वे कंट्रोल रूम 0154-2470101 में अवगत करवाए। कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.