बदलेगी तस्वीर; गंगनहर में होंगे 1195 करोड़ रुपए के कार्य, टेल रीच पर मिलेगा पूरा पानी

बदलेगी तस्वीर; गंगनहर में होंगे 1195 करोड़ रुपए के कार्य, टेल रीच पर मिलेगा पूरा पानी

वंदे गंगा, जल संरक्षण-जन अभियान; महिलाओं ने कलश यात्रा के बाद पीपल पूजन, मंगल गीत गाये
सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर जिले में जारी ‘वंदे गंगा, जल संरक्षण-जन अभियान’ के तहत गुरूवार को मीडिया फील्ड विजिट का आयोजन शिवपुर हैड पर किया गया। इस दौरान मीडिया कर्मियों को राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण से संबंधित करवाये जा रहे विभिन्न कार्यों व गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जल संरक्षण कार्यों का अवलोकन भी करवाया गया। कार्यक्रम में पीपल पूजन, कलश यात्रा, पौधारोपण के साथ-साथ जल संसाधन विभाग की आगामी कार्ययोजना भी साझा की गई।
‘वंदे गंगा, जल संरक्षण-जन अभियान’ के तहत शिवपुर हैड में आयोजित मीडिया फील्ड विजिट के दौरान जल संसाधन विभाग के एसई धीरज चावला द्वारा मीडिया कर्मियों को राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि इन कार्यों के पूर्ण होने के पश्चात सिंचाई सुविधा में बढ़Þोतरी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि किसानों को सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी मिल सके, इसके लिये सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। किसानों को जल के महत्व से अवगत करवाते हुए उपलब्ध सिंचाई जल के कुशलतम उपयोग के साथ-साथ डिग्गी निर्माण के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी हो सके। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गंगनहर, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, भाखड़ा नहर से सिंचित होने वाले क्षेत्र के किसानों की बेहतरी के लिये निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं। इन कार्यों से जल संरक्षण के प्रति किसानों और आमजन में जागरूकता बढ़ी है, जिनके महत्वपूर्ण परिणाम भविष्य में आयेंगे। इन गतिविधियों से जिले में जल की उपयोगिता बढ़ी है और कम पानी में ज्यादा खेती की तकनीक से किसानों का भी लाभ बढ़ा है।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक अनिल कुमार शाक्य, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार राजपुरोहित, श्रीमती ज्योति, विकास अधिकार भंवरलाल स्वामी, सरपंच श्रीमती सुनीता देवी, ग्राम विकास अधिकारी सतनाम सिंह सहित मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.