बढ़ती चोरी-लूट से व्यापारियों में आक्रोश

बढ़ती चोरी-लूट से व्यापारियों में आक्रोश
  • व्यापार मंडल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
    सीमा सन्देश # टिब्बी।
    कस्बे में लगातार बढ़ रही चोरी, लूट और चेन स्नेचिंग की घटनाओं के विरोध में आज व्यापारी समाज ने एकजुट होकर उपखंड अधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपा। यह प्रदर्शन व्यापार मंडल संस्था के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बाजार की गिरती कानून-व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि कस्बा क्षेत्र अब असुरक्षित होता जा रहा है। दिनदहाड़े हो रही घटनाएं न केवल दुकानदारों बल्कि आम नागरिकों के लिए भी खतरा बन चुकी हैं। खासतौर पर महिलाओं को असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बाजार का वातावरण भययुक्त हो गया है। व्यापार मण्डल ने प्रशासन से मांग रखी कि बाजार में नियमित गश्त की व्यवस्था की जावे साथ ही चैराहों और गलियों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जावें जिससे अपराधियों में भय व्याप्त हो। इसके साथ ही अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों व नशेडी लोगों पर सख्त कार्यवाही की जावे। व्यापार मंडल संस्था के अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए, तो यह स्थिति व्यापारिक गतिविधियों को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है। उन्होंने निवेदन किया कि कानून-व्यवस्था को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जाए। एसडीएम ने व्यपारियों की मांगों को गम्भीरता से सुना व उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.