सीमा सन्देश # रायसिंहनगर
उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी की अध्यक्षता में समस्त राजस्व पटवारी, गिरदावर एवं कृषि पर्यवेक्षकों की बैठक हुई। इसमें फार्मर रजिस्ट्री अभियान को राज्य सरकार व जिला कलक्टर के निर्देशानुसार 31 मई 2025 तक बढ़ाने की जानकारी दी गई। उपखंड अधिकारी ने सभी पटवारियों, गिरदावरों एवं कृषि पर्यवेक्षकों को 100 प्रतिशत कृषकों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी कार्मिकों को मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से रहने के लिए भी पाबंद किया गया। बैठक में उन सड़कों को जो धरातल पर बन चुकी हैं परंतु राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हैं, तुरंत रिकॉर्ड में दर्ज कराने हेतु पटवारियों को निर्देश दिए गए। कृषि भूमि को बिना कन्वर्जन के अन्य प्रयोजन में उपयोग करने वालों के विरुद्ध राजस्व अधिनियम की धारा 177 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
फसल कटाई के बाद शेष सीमा ज्ञान के प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने और जल्द ही राज्य सरकार द्वारा चलाए जाने वाले रास्ता खुलवाने अभियान की तैयारी को लेकर भी निर्देश दिए गए। अभियान के अंतर्गत जिन रास्तों पर अवैध कब्जा है, उन्हें चिन्हित कर मुक्त कराने व पट्टिका लगाने के आदेश दिए गए।
उपखंड अधिकारी ने यह भी कहा कि किसी दुर्घटना की स्थिति में प्रभावित व्यक्ति के लिए सहायता प्रस्ताव तुरंत तैयार कर भेजा जाए। इसके साथ ही ईंट भट्ठों के संबंध में निर्देश दिए गए कि जिन मालिकों ने कम भूमि का कन्वर्जन करवाया है और अधिक भूमि पर कार्य कर रहे हैं, उनकी सूची तैयार कर प्रस्तुत की जाए।
बैठक में तहसीलदार हर्षिता मिड्ढ़ा, सहायक निदेशक कृषि विभाग हरबंस सिंह, समस्त पटवारी, गिरदावर एवं कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply