सीमा सन्देश # सूरतगढ़। पानी-बिजली सहित शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का पिछले दो दिनों से जारी अनिश्चितकालीन पड़ाव गुरुवार देर शाम को उपखंड अधिकारी संदीप काकड़ की अध्यक्षता में वार्ता में लिखित आश्वासन पर समाप्त कर दिया गया। सुबह अतिरिक्त कलक्टर दीनानाथ बब्बल की अध्यक्षता में करीब ढाई घंटे तक हुई वार्ता में विधायक डूंगरराम गेदर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जलदाय विभाग, विद्युत निगम व नगरपालिका अधिकारियों के साथ एक-एक समस्या पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सभी कार्याें की समय-सीमा तय कर लिखित में देने पर सहमति बनी। शाम 7 बजे फिर हुई वार्ता में गांवों व शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान की अलग-अलग समय सीमा तय कर लिखित में आश्वासन दिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर दीनानाथ बब्बल की अध्यक्षता में करीब ढाई घंटे तक चली वार्ता में विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता नेमीचंद वर्मा सहायक अभियंता (शहरी) वरूण भुवांल, सहायक अभियंता (ग्रामीण) चंद्रशेखर ओझा, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश बिश्नोई, सहायक अभियंता अजय सहारण, नगरपालिका के सहायक अभियंता चरणजीत सिंह व कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्रप्रताप सिंह ने उपस्थित होकर विभिन्न समस्याओं के निराकरण संबंध में विभागीय पक्ष रखा।
धरनास्थल पर यह लोग रहे मौजूद
धरनास्थल पर पूर्व सरपंच वेदप्रकाश कड़वासरा, जनता मोर्चा के संयोजक ओम राजपुरोहित, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता योगेश मेघवाल, बीरमाना सरपंच सुरजीत टाक, 6 डीडब्ल्यूएम सरपंच केसराराम टाक, प्रवक्ता एडवोकेट सहदेव जोशी, आत्माराम तेरहपुरिया, एडवोकेट बलराम कुकड़वाल, एडवोकेट साहबराम स्वामी, कमलेश मीणा, साहिल गेदर, अक्षर नायक, जगदीश बिश्नोई, सिकंदर खान, हेमराज भादू, ओमप्रकाश स्वामी, पूर्व सरपंच मनोहर सिंह, नरेंद्र सिंह, हंसराज नागपाल, पूर्व पार्षद चेतनराम सोनगरा, एडवोकेट राकेश नायक, राकेश राठी, कृष्ण जालप, भानी भाट, सिकंदर खान, रामकुमार सिंह, हुसैन मोहम्मद, मोहम्मद अली कादरी, अमर सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे।
प्रशासन से वार्ता में मांगों पर बनी सहमति, कांग्रेस का पड़ाव समाप्त

Leave a Reply