पेयजल संकट के चलते ग्रामीणों ने लगाया धरना

पेयजल संकट के चलते ग्रामीणों ने लगाया धरना

सीमा सन्देश # सादुलशहर। गांव बहरामपुराबोदला के वार्ड 4 में पेयजल की भारी किल्लत है। माकपा तहसील सचिव ताराचंद सोनी ने बताया कि गरीब मोहल्लों में लोग को टैंकरों से महंगा पानी मंगवाना पड़ रहा है। कम से कम 300-500 रूपए प्रति टैंकर तक देने को मजबूर हैं। इससे वार्डवासी काफी परेशान है। प्रशासन एवं जलदाय विभाग को बार-बार शिकायत करने पर भी विभाग ने कोई उचित कदम नहीं उठाए, जिसके चलते वार्डवासियों को मजबूरन जलदाय विभाग के आगे धरना लगाना पड़ा। अगर समय रहते हुए इन मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो मोहल्लेवासियों को मजबूरन आंदोलन तेज करना पड़ेगा। धरना पर कॉ. मीठू सिंह कॉ. साहबराम, नौरंगलाल, नवरंगलाल, ओमप्रकाश, लालचन्द, बृजलाल, जगदीश, लीच्छी राम, बख्शी राम आदि बैठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.