एमबीएम एल्युमिनी एसो. ने शहीद भूपेन्द्र सिंह स्मारक स्थल पर किया आयोजन
श्रीगंगानगर(सीमा सन्देश)। मंगनीराम बांगड़ मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज (एमबीएम) जोधपुर एल्यूमिनी एसोसिएशन ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (गुणवत्ता) और आरएसएस के प्रमुख प्रचारक जसवंत खत्री का श्रीगंगानगर आगमन पर एल्यूमिनी इंजी. बंशीधर जिंदल के नेतृत्व में स्थानीय पी ब्लॉक डिग्गी पर शहीद इंजीनियर भूपेंद्रसिंह स्मारक स्थल पर स्वागत किया। उपस्थित सभी इंजीनियर्स और महानुभावों ने शहीद भूपेंद्रसिंह को फूलमालाओं से श्रद्धांजलि अर्पित की। इंजी. जसवंत खत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह उनके लिए बड़े सौभाग्य और गर्व की बात है कि वे आज अपने एमबीएम एल्यूमिनी साथी भूपेंद्रसिंह, जिन्होंने देश के लिए वीरता से सर्वोच्च बलिदान दिया, के स्मारक स्थल पर मौजूद हैं। सेना ने उन्हें अति सम्मानित शौर्य चक्र प्रदान किया। ज्ञातव्य है कि इंजी. जसवंत खत्री श्रीगंगानगर के मूल निवासी हैं। उन्हें राजकीय सेवा से जो सेवाफल मिलता है, उसका अधिकांश हिस्सा वे समाज सेवा के कार्यों में लगाते हैं। उनका आगमन दो महीने से सड़कों के निर्माण में जारी गाइडलाइन का प्रचार व सुधार यात्रा के तहत हुआ। आज के कार्यक्रम में आरएसएस के स्थानीय प्रचारक सुशील बोरड़, एमबीएम एल्यूमिनी इंजीनियर दयाराम बालान, इंजी. बीरबलराम जाखड़, इंजी. राजपाल खैरवा, इंजी. प्रेमकुमार वर्मा, इंजी. जितेंद्र सरदाना, इंजी. प्रवीण गहलोत, बादल सरदाना और यशप्रताप सरदाना आदि गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता जसवंत खत्री का स्वागत

Leave a Reply