- गांवों में कांग्रेस की बैठकों का आयोजन
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार, बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से मण्डल कमेटियों का गठन किया गया है। इस संबंध में सोमवार को गांव मक्कासर, धोलीपाल, पक्कासहारणा और फतेहगढ़ में विधानसभा क्षेत्र प्रभारी हरीराम बाना की अध्यक्षता में बैठकों का आयोजन किया गया। बैठक में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए आगामी कदमों पर चर्चा की गई। बूथ एजेंट और बूथ कमेटियों के गठन पर जोर दिया गया। पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने और बूथ स्तर पर मजबूती लाने के लिए कमेटियों का गठन किया जा रहा है। यह पार्टी के लिए आवश्यक कदम है ताकि आने वाले चुनावों में कार्यकर्ताओं का मनोबल और पार्टी की स्थिति मजबूत हो सके। पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़ ने आगामी पंचायत और परिषद चुनावों की बात की। उन्होंने कहा कि इन चुनावों से पहले पार्टी को अंतिम छोर तक मजबूत करने के लिए मण्डल अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे आम कार्यकर्ताओं को केन्द्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में जागरूक करेंगे, ताकि जनता को सही जानकारी मिल सके और पार्टी को लाभ हो। ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिद्धू और संगठन महामंत्री गुरमीत चन्दड़ा ने कहा कि हालिया लोकसभा चुनावों में मिली जीत से पार्टी के कार्यकर्ताओं को धरातल पर मजबूती मिली है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन से आगामी पंचायत और निकाय चुनावों में पार्टी के उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेंगे। विधानसभा क्षेत्र प्रभारी हरीराम बाना ने मण्डल अध्यक्षों को जल्द से जल्द अपनी कमेटियों का गठन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों से आमजन परेशान है और कांग्रेस के शासन में चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के नाम बदलने के अलावा वर्तमान सरकार ने कोई नई योजना लागू नहीं की है। पर्ची की सरकार के प्रतिनिधियों से प्रदेश की कमान संभालने में कोई गंभीरता नहीं है और आम जनता को इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है। बैठक में पूर्व प्रधान जयदेव भिड़ासरा, कृष्ण नेहरा, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक और प्रकाश जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए और पार्टी के उद्देश्यों को लेकर अपने समर्थन का आश्वासन दिया। बैठक में मण्डल अध्यक्ष गुलाब सिंह, रणवीर सिहाग, योगेश चौहान, विनोद गोदारा आदि मौजूद रहे।
पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए आगामी कदमों पर चर्चा

Leave a Reply