- हनुमानगढ़ मण्डल कांग्रेस कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन के अरिहंत भवन में सोमवार को मण्डल कांग्रेस कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, पंचायत समिति के पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ और संगठन महामंत्री गुरमीत चन्दड़ा, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक थे। अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष जैन प्रकाश जैन ने की। पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए मण्डल स्तर की कमेटियों का गठन किया गया है। पार्टी की ताकत इन मण्डल कमेटियों में समाहित है। पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और जमीनी स्तर पर लोगों के बीच विश्वास कायम करने की जरूरत है। पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से लोगों की आवाज रही है। सब मिलकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। संगठन महामंत्री गुरमीत चन्दड़ा ने कहा कि आज का दिन कांग्रेस परिवार के लिए ऐतिहासिक है। मण्डल स्तर पर कमेटियों का गठन और नए पदाधिकारियों का शपथ लेना एक सकारात्मक कदम है। नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष जैन प्रकाश जैन ने पदभार संभालते हुए आश्वस्त किया कि सभी पार्टी के सिद्धांतों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पार्टी की नीतियों को जनहित में लागू करने और क्षेत्र के विकास के लिए सब मिलकर काम करेंगे। समारोह में मण्डल कमेटी के नए पदाधिकारियों ने शपथ ली और अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लिया। पदाधिकारियों में मण्डल कमेटी अध्यक्ष जैन प्रकाश जैन, संगठन मंत्री नानक कोटक, उपाध्यक्ष नरेन्द्र गोदारा, रामसिंह, ओपी सैनी, प्रेम कुमार, मनोज नैण, महासचिव नवाज मोहम्मद, मोहम्मद रिजवान, रोहिताश ज्याणी, निशान्त, विनित बसंल, कोषाध्यक्ष गौरव जैन, सचिव ललित सोनी, दिनेश सर्वा, दीपक डागा, नौसाद अली, देव बाजीगर, राजवीर शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य संतराम, बलराज सिंह, राजेन्द्र सिलोरा, कृष्णा चौधरी, इमामदीन, अर्जन, प्रहलाद राम, आकाश, सुरेश वाल्मीकि, सुरेन्द्र झोरड़, सतगुरपाल सिंह, अमनदीप, पूर्व गोयल, प्रकाश कुमार, प्रवक्ता मामराज, सोशल मीडिया प्रभारी भागमल, संदीप, हजरत अली और दीपक मेघवाल शामिल थे। सभी पदाधिकारियों ने पार्टी की गरिमा बनाए रखने और उसकी नीतियों की रक्षा करने की शपथ ली।
पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का आह्वान

Leave a Reply