पानी की अनियमित सप्लाई, आक्रोशित हुए वार्डवासी

पानी की अनियमित सप्लाई, आक्रोशित हुए वार्डवासी
  • पीएचईडी कार्यालय में किया रोष-प्रदर्शन
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    भीषण गर्मी के बावजूद पानी की अनियमित सप्लाई से आक्रोशित वार्ड 50 के वाशिंदों ने शुक्रवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय में एकत्रित होकर रोष-प्रदर्शन किया। जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा के नेतृत्व में वार्डवासियों ने विभाग के सहायक अभियंता से वार्ता की। वार्डवासी महेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि वार्ड 50 में पिछले तीन-चार दिन से पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप है। वहीं करीब एक माह से पानी का संकट बना हुआ है। पूर्व में भी इस संबंध में पीएचईडी एईएन से मिलकर समस्या से अवगत करवाया गया था। तब विभाग की ओर से पार्क में पंप लगवाया गया था। लेकिन अभी तक उसका विद्युत कनेक्शन नहीं हो पाया है। अब पूरी तरह से पानी की सप्लाई बंद है। पहले ही लोगों का भीषण गर्मी से बुरा हाल है। ऊपर से पानी के बिना वार्डवासी परेशान हो रहे हैं। वार्डवासियों को मजबूरी में नजदीक स्थित कैनाल कॉलोनी या रेलवे लाइनों के पास से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। उपेन्द्र यादव ने बताया कि उनके वार्ड में पिछले करीब तीन माह से बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है। मात्र सुबह के समय पानी की सप्लाई होती है। उतने पानी में ही गुजारा करना पड़ता है। आसपास से पानी भरकर लाना पड़ता है। उन्होंने मांग की कि वार्ड में सुचारू रूप से स्वच्छ पानी की सप्लाई हो। वहीं एईएन दीपक गोदारा ने बताया कि शुक्रवार सुबह ट्रक की टक्कर लगने से पोल टूट गया। इससे लाइट फाल्ट हो गया। फाल्ट को सही करवा लिया गया है। इस समय में सुबह के समय पानी की सप्लाई भी बाधित हुई। अगले वाले जोन की सप्लाई चल रही है। दिन की सभी सप्लाई पूर्ण की जा रही है ताकि पूरा शहर डिस्टर्ब न हो। शाम तक समय होने पर वार्ड 50 में सप्लाई करवा दी जाएगी। अन्यथा शनिवार सुबह जल्दी सप्लाई चालू करवा दी जाएगी। इस मौके पर खुशी अमलानी, सुनील, मनोज, उपेन्द्र, करूनेश, बलराम, चन्दन, नवीन अरोड़ा, लक्की केशवानी, नरेश कारयानी, दीपक, अश्विनी कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.