पक्के खाळे के निर्माण कार्य का शुभारम्भ

पक्के खाळे के निर्माण कार्य का शुभारम्भ
  • किसानों की बरसों पुरानी मांग हुई पूरी
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    चक 32 एसएसडब्ल्यू के किसानों के लिए लम्बे समय से प्रतीक्षित पक्के खाळे के निर्माण कार्य का शुभारंभ रविवार को हुआ। इस मौके पर चेयरमैन बूटासिंह रंधावा ने खाळे के निर्माण की नींव रखी और भूमि पूजन कर कार्य की विधिवत शुरुआत करवाई। चेयरमैन बूटासिंह रंधावा ने कहा कि वर्षांे से यहां के किसान असुविधाजनक कच्चे खाळों के कारण जल प्रबंधन की समस्या से जूझ रहे थे। पक्के खाळे के निर्माण से न केवल सिंचाई में सहूलियत होगी, बल्कि पानी की बर्बादी भी रुकेगी और खेतों तक समुचित मात्रा में पानी पहुंच पाएगा। यह परियोजना क्षेत्र के किसानों की उपज में वृद्धि और उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि खाळे के पक्के निर्माण से जल वितरण व्यवस्था पारदर्शी व सशक्त होगी और इससे सैकड़ों बीघा भूमि को फायदा मिलेगा। यह कार्य न केवल किसानों के लिए लाभकारी होगा बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास को भी गति देगा। इस मौके पर सुरेन्द्र श्योराण, रामसिंह, जगतार सिंह, लाभसिंह, राजपाल सिंह, गुरमेल सिंह, बसंत सिंह, राजेन्द्र चौधरी, गुरप्रीत सिंह सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.