श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर और पंजाब पुलिस द्वारा सयुक्त रुप से रविवार को नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पंजाब वाले मार्गों पर दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई तथा एक दर्जन वाहनों के चालान भी काटे गये। यह कार्रवाही एसएसपी फाजिल्का वरिंदर सिंह बराड़ और सादुलशहर थाना प्रभारी सुमेर सिंह के नेतृत्व में साधुवाली, राजपुरा बैरियर और बाजीदपुर भोमा सहित चिन्हित किये गये मार्गों पर की गई। कार्रवाई का उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय नशा तस्करों की गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाना और नशे की सप्लाई चेन को तोड़ना था। एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि नशे की आपूर्ति को पूरी तरह से बंद करने के लिए राजस्थान पुलिस से आपसी तालमेल बढ़ाया गया है। इसी रणनीति के तहत रविवार को सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान चलाया गया। पंजाब और राजस्थान पुलिस के करीब 500 अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। सादुलशहर थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि दोनों राज्यों की सरकारें इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं। इस मौके पर जवाहरनगर थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह राठोड़, डीएसपी ग्रामीण राहुल यादव, डीएसपी तेजिंदर सिंह, बहाववाला थाना प्रभारी दविंदर सिंह, बाजीदपुर भोमा चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह, सीतो चौकी इंचार्ज प्रगट सिंह, खुइयां सरवर थाना प्रभारी परमजीत सिंह, कल्लरखेड़ा चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह, डीएसपी सिक्योरिटी अवनिश चंद्र सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
पंजाब और श्रीगंगानगर पुलिस ने चलाया नशे के खिलाफ विशेष अभियान, पंजाब वाले मार्गों पर की नाकाबंदी, एक दर्जन वाहन पकड़े

Leave a Reply