नेता प्रतिपक्ष जूली बोले-राजस्थान की पर्ची सरकार का रिमोट कंट्रोल दिल्ली में बैठी सरकार के पास, खमियाजा भुगत रही जनता

नेता प्रतिपक्ष जूली बोले-राजस्थान की पर्ची सरकार का रिमोट कंट्रोल दिल्ली में बैठी सरकार के पास, खमियाजा भुगत रही जनता

अलवर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान की पर्ची सरकार का रिमोट कंट्रोल दिल्ली में बैठी सरकार के पास है. पर्ची सरकार का रिमोट कंट्रोल दबाने से दिल्ली सरकार गुरेज कर रही है. इसका खमियाजा प्रदेश की जनता को उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस के साथ पूरा देश खड़ा है. नेता प्रतिपक्ष जूली रविवार को अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के डाढा गांव में बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण समारोह में सभा को संबोधित कर रहे थे.
प्रतिपक्ष नेता जूली ने आरोप लगाया कि आज संविधान को कमजोर करने वाली भाजपा संविधान के टुकड़े करने का सपना देख रही है, लेकिन कांग्रेस और देश की 140 करोड़ जनता भाजपा के इस मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देगी. डॉ. भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस के साथ पूरा देश एकजुट है.
जूली ने कहा कि संविधान की रक्षा करने के लिए कांग्रेस के निर्देश पर पूरे देश में संविधान बचाओ रैली निकाली जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज देश और प्रदेश के हालात बद से बदतर हो गए, लेकिन दिल्ली की भाजपा सरकार राजस्थान की पर्ची सरकार का रिमोट कंट्रोल दबाने से गुरेज कर रही है.
जूली ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर संविधान निमार्ता ही नहीं, बल्कि दिग्गज अर्थशास्त्री भी थे. उन्होंने सिंबल आॅफ नॉलेज का कीर्तिमान बनाया, जिसकी गूंज विदेशों तक है. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले अंबेडकर ने शिक्षा के क्षेत्र एवं देश को विकास की दिशा में ले जाने की नींव रखी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.