नेताओं में बिखराव से हारी काँग्रेस : डोटासरा

नेताओं में बिखराव से हारी काँग्रेस : डोटासरा

डूंगरपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को डूंगरपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन की आंतरिक कमजोरियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमजोर नहीं हुई है, बल्कि नेताओं में सामंजस्य की कमी और व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण पार्टी चुनाव हार रही है। कई नेता टिकट न मिलने पर पार्टी उम्मीदवार को हराने में लग जाते हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के 5 साल के कार्यों की तुलना में भाजपा के साढ़े 11 साल का शासन भी फीका है। डोटासरा ने भाजपा नेताओं को विकास पर खुली बहस की चुनौती दी। वहीं, कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने ‘आॅपरेशन सिंदूर’ के बाद सीजफायर को विदेशों के दबाव में उठाया गया कदम बताया और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की वकालत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.