- काकुल कासनिया का नीट यूजी में चयन, परिवार में खुशी का माहौल
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। शिक्षा के क्षेत्र में हनुमानगढ़ जिले का नाम एक बार फिर गौरव से ऊंचा हुआ है। जिला मुख्यालय सिविल लाइन निवासी काकुल कासनिया पुत्री कपिल कासनिया ने नीट यूजी 2025 परीक्षा में 5982 रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि काकुल ने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में प्राप्त की है। काकुल की इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार गौरवान्वित हुआ है, बल्कि पूरे जिले में हर्ष की लहर दौड़ गई है। काकुल ने नीट की परीक्षा 12वीं कक्षा के साथ-साथ दी थी और इसके बावजूद उन्होंने 93 प्रतिशत अंक अर्जित किए, जो उनकी मेहनत और आत्मविश्वास का प्रमाण है। काकुल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादा पृथ्वीराज कासनिया को दिया है, जो जल संसाधन विभाग में अधीक्षण अभियंता पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। काकुल का कहना है कि उनके दादा ने हमेशा उन्हें मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी है। साथ ही, उन्होंने अपने पिता कपिल कासनिया और चाचा अमित कासनिया का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। चाचा अमित कासनिया राजस्थान महिला फुटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव हैं और काकुल को हर कदम पर प्रोत्साहित करते रहे हैं। काकुल ने बताया कि उनकी तैयारी में निरंतरता, समय प्रबंधन और परिवार का संबल प्रमुख कारक रहे। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी मुकाम असंभव नहीं होता। परिवारजनों के अनुसार, काकुल भविष्य में डॉक्टरी के क्षेत्र में सेवाएं देकर समाज की सेवा करना चाहती हैं। उनकी इस सफलता से सिविल लाइन क्षेत्र सहित पूरे हनुमानगढ़ में खुशी का माहौल है।
नीट में प्रथम प्रयास में मिली सफलता

Leave a Reply