नियमों की अवहेलना न करें नागरिक : वृष्णि

नियमों की अवहेलना न करें नागरिक : वृष्णि
  • जिला कलक्टर व एसपी की राजनैतिक दल प्रतिनिधियों के साथ बैठक
    बीकानेर(सीमा सन्देश)।
    जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने गत दिवस राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए सरकार और प्रशासन के दिशा-निदेर्शों की पालना की जागरूकता के संबंध में चर्चा की। जिला कलक्टर ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में गाइडलाइन की अक्षरश: पालना सुनिश्चित करवाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि भी इसमें सहयोग दें और आमजन को गाइडलाइन की पालना के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इसके पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं को तैयार करें और विभिन्न माध्यमों से आमजन में चेतना लाएं।
    जिला कलक्टर ने कहा कि पुलिस और प्रशासन द्वारा इस दिशा में सतत कार्यवाही की जा रही है, लेकिन आमजन स्वविवेक में इसमें भागीदारी निभाएं, इसके लिए उन्हें जागरूक किया जाए। आमजन पैनिक ना हों, लेकिन किसी भी स्थिति में नियमों की अवहेलना ना करें। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर प्रशासन द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों की जानकारी दी। इस दौरान भाजपा के देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया, शहर महामंत्री श्याम सुंदर चौधरी, कांग्रेस के प्रहलाद सिंह मार्शल और बसपा के पवन ओझा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.