नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
  • जांच अधिकारी से पीहर पक्ष व समाज के नागरिकों की मुलाकात
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    गोलूवाला पुलिस थाना में विवाहिता की दहेज हत्या के संबंध में दर्ज मुकदमे में नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सोमवार को जंक्शन के वार्ड चार, नई खुंजा निवासी मृतका के पीहर पक्ष व समाज के नागरिकों ने जांच अधिकारी सीओ सिटी मिनाक्षी से मुलाकात की। वार्ड के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल ने बताया कि उनके वार्ड की रहने वाली बेटी किरण की शादी गोलूवाला थाना क्षेत्र के चक पांच यूएमडब्ल्यू, उम्मेवाला निवासी संदीप पुत्र राजाराम के साथ हुई थी। 14 जून का किरण के दादा के पास दूरभाष पर सूचना आई कि किरण के साथ ससुराल पक्ष के लोग झगड़ा कर रहे हैं। किरण के दादा घर से गोलूवाला के लिए रवाना होते इससे पहले उनके पास फिर कॉल आई और बताया कि किरण ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया है। किरण को गोलूवाला सीएचसी से श्रीगंगानगर व वहां से जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर में इलाज के दौरान किरण की मौत हो गई। इस संबंध में किरण के पीहर पक्ष की ओर से 17 जून को मृतका के पति, जेठानी, ननद, ससुर वगैरा के खिलाफ गोलूवाला पुलिस थाना में दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया। इस प्रकरण की तफ्तीश सीओ सिटी मिनाक्षी कर रही हैं। लेकिन करीब 15 दिन बीत जाने के बाद भी इस प्रकरण में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस की ओर से अभी तक मात्र एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उनकी मांग है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.