नागौर जिले में सरकारी स्कूल की छत गिरी, बाल-बाल बचे बच्चे

नागौर जिले में सरकारी स्कूल की छत गिरी, बाल-बाल बचे बच्चे

नागौर। डेगाना उपखंड के खारियावास गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। स्कूल के मुख्य बरामदे की छत की पट्टियां अचानक गिर गईं। घटना सुबह 8 बजे के आसपास की है, जब सभी बच्चे प्रार्थना सभा के लिए मैदान में मौजूद थे। सौभाग्य से हादसे के समय बरामदे में कोई नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बरामदे की पट्टियों में पहले से दरारें थीं और भवन की हालत बेहद खराब थी। स्कूल स्टाफ की सतर्कता और मैदान में प्रार्थना सभा आयोजित करने के निर्णय से बड़ा नुकसान टल गया। घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त हिस्से को सील कर बच्चों और स्टाफ की आवाजाही रोक दी गई है। स्कूल प्रशासन ने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर भवन की मरम्मत या नए भवन की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर भवन को लेकर कई बार शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। यह घटना एक बार फिर सरकारी स्कूलों की लचर अवस्थाओं की पोल खोलती है। प्रशासन को अब और देर किए बिना जरूरी मरम्मत कार्य शुरू करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.