नशा-पानी समस्या को लेकर आंदोलन की चेतावनी

नशा-पानी समस्या को लेकर आंदोलन की चेतावनी
  • अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की बैठक सम्पन्न
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन शनिवार को जंक्शन के लाल चौक के नजदीक स्थित शहीद भगत सिंह यादगार केन्द्र में किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगीता मंडल ने की। बैठक में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत में समिति सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों तथा भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। समिति प्रभारी चंद्रकला वर्मा ने समाज में फैलती नशाखोरी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज हर गली और मोहल्ले में नशा बिक रहा है। इससे युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर अग्रसर हो रही है। दूसरी ओर, गरीबों की बस्तियों में पीने योग्य साफ पानी तक उपलब्ध नहीं है। महिलाएं आज भी कई किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही जल समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जिले भर में जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। जिला सचिव शमिस्ता ने कहा कि आज भी हमारा समाज पुरुष प्रधान मानसिकता से ग्रसित है। इसके चलते बेटियां व महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने संगठन को मजबूत करने और महिला सशक्तिकरण को लेकर व्यापक अभियान चलाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिले में कम से कम 10 हजार महिलाओं को संगठन की सदस्यता दिलाई जाएगी ताकि महिला शक्ति संगठित होकर अपने अधिकारों की रक्षा कर सके। बैठक में हाल ही में हुए जिला सम्मेलन की समीक्षा भी की गई, जिसमें संगठनात्मक गतिविधियों की प्रगति और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में कमला मेघवाल, सर्वजीत कौर, वकीला, प्रियंका, दाखा देवी, रणजीत कौर, लीलावती, मूर्ति देवी, रानी, सविता, सरोज, गुरप्रीत, चित्रकला और सुखजीत कौर ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.