नवाचारों से रच दिया इतिहास…तमिलनाडु की कुंदुवांचेरी दूसरे व पंजाब की जीरा नगरपालिका तीसरे स्थान परस्वच्छता फीडबैक का परिणाम; 1685 पालिकाओंको पछाड़कर श्रीकरणपुर पालिका देश में नम्बर वन

नवाचारों से रच दिया इतिहास…तमिलनाडु की कुंदुवांचेरी दूसरे व पंजाब की जीरा नगरपालिका तीसरे स्थान परस्वच्छता फीडबैक का परिणाम; 1685 पालिकाओंको पछाड़कर श्रीकरणपुर पालिका देश में नम्बर वन

सीमा सन्देश: श्रीकरणपुर
सीमा क्षेत्र की श्रीकरणपुर नगर पालिका ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के ‘फीडबैक श्रेणी’ में देश भर में पहला स्थान हासिल कर एक नया इतिहास रच दिया है। देश की 1686 नगरपालिकाओं के बीच हुई इस प्रतिस्पर्धा में श्रीकरणपुर ने नागरिक सहभागिता के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। यहां कुल आबादी 21,297 को दायरे में लिया गया, जबकि फीडबैक की संख्या 22,419 तक पहुंच गई। यह उपलब्धि नगरवासियों की जागरूकता, प्रशासन की रणनीति और टीमवर्क का शानदार उदाहरण है।

15 फरवरी से 15 अप्रैल तक चले ऑनलाइन फीडबैक सर्वेक्षण में श्रीकरणपुर ने कई दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। तमिलनाडु की कुंदुवांचेरी नगर पालिका (21,638 फीडबैक) दूसरे और पंजाब की जीरा नगर पालिका (20,157 फीडबैक) तीसरे स्थान पर रहीं। श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी संदीप बिश्नोई के नेतृत्व में यह सफलता अर्जित की गई, जिन्होंने सफाई अभियान को जन आंदोलन में बदल दिया। यह परिणाम सवच्छता सर्वेक्षण की ‘फीडबैक’ कैटेगरी का है, कैटेगरी वाइज अन्य परिणाम आने वाले हैं।

सफाई कर्मियों को दी गई विशेष सुविधाएं

सर्वेक्षण से पूर्व सफाई कर्मचारियों को ड्रेस कोड, रेडियम जैकेट, जूते, और अन्य सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए गए। सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए पालिका ने कर्मचारियों को हर स्तर पर समर्थन और संसाधन प्रदान किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.