नर सेवा नारायण सेवा समिति की मासिक बैठक

नर सेवा नारायण सेवा समिति की मासिक बैठक

सीमा सन्देश # सूरतगढ़। नर सेवा नारायण सेवा समिति की मासिक बैठक संरक्षक विजय मुदगल उर्फ लड्डू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान आगामी कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। समिति संरक्षक विजय मुदगल उर्फ लड्डू ने लावारिस शवों के अंतिम संस्कार का संपूर्ण खर्च अपनी तरफ से वहन करने की बात कही। इसी तरह सचिव रवि बिश्नोई ने समिति के खर्च व आगमी खर्च पर जिम्मा लिया। समिति संरक्षक राजेंद्र सोनी ने समिति के विस्तार की जिम्मेदारी ली। समिति के संस्थापक राधेश्याम सारस्वत ने समिति संबंधित कार्यों की रूपरेखा तैयार कर अंतिम निर्णय तक संपूर्ण प्रभार संभाला। अध्यक्ष विजय कटारिया ने जीव सेवा के लिए 24 घंटे सेवा में हाजिर रहने का आश्वाशन दिया। संरक्षक मुदगल ने कहा कि लावारिस शवों का अंतिम संस्कार विधिवत रूप से करवाना बहुत पुण्य का कार्य है। यह सेवा भी सौभाग्य वालों को मिलती हैं। इसलिए संस्था के नाम के अनुरूप नर सेवा को नारायण सेवा मानकर हमें यथासंभव सेवा कार्यों के प्रति समर्पित रहना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.