सीमा सन्देश # रावतसर। भारतीय किसान संघ रावतसर तहसील की मासिक बैठक जयवीर गोदारा की अध्यक्षता में हुई। इसमें नकली खाद प्रकरण छाया रहा। तहसील अध्यक्ष ने कहा कि नकली खाद बीज का व्यापार परवान पर है। हमारी जागरूकता और संघर्ष इस समस्या से निजात दिला सकता है। ?जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह सूडा ने कहा कि कृषि अधिकारियों की नाक के नीचे नकली खाद बीज बिक रहा है, लेकिन विभाग चेन की नींद सो रहा है। बैठक के बाद उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर नकली खाद प्रकरण में निष्पक्ष जांच करने तथा प्रकरण की जांच दोबारा रावतसर थाने के सुपुर्द करने की मांग की गई। संगठन ने इस विषय को राज्य सरकार की निगाह में लाने तथा आगामी जिला बैठक के बाद जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से रातों रात जांच बदलने पर आपत्ति जताई। बीस मई के आसपास उपखंड अधिकारी कार्यालय तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया गया। बैठक में प्रेम सिहाग,चतर सिंह रावतोत, जयपाल खोड, प्रेम गोदारा, ताराचंद उलानिया, मदन गोपाल, रोहतास पुनिया, हनुमान भांभू, हनुमान पीलानिया, राजेन्द्र नेहरा, कृष्ण गोदारा, विजयपाल सुथार, राजा राम गोरछिया, कृष्ण शर्मा सहित काफी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नकली खाद बेचने के विरोध में किसान संघ की हुई बैठक, कलक्टर और एसपी को दिया ज्ञापन

Leave a Reply