धानमंडी में गेहूं से भरे हजारों थैले बिना सिलाई किए खुले में पड़ेहाल बेहाल: चुप्पी सादे हुए हैं जिम्मेदार, व्यापारियों-किसानों, श्रमिकों में रोष

धानमंडी में गेहूं से भरे हजारों थैले बिना सिलाई किए खुले में पड़ेहाल बेहाल: चुप्पी सादे हुए हैं जिम्मेदार, व्यापारियों-किसानों, श्रमिकों में रोष

सीमा सन्देश: सादुलशहर
सादुलशहर में समर्थन मूल्य पर किसानों की खरीद की जा रही गेहूं व्यवस्था गुरूवार को भी चरमराई रही। गेहूं से भरे हजारों थैले बिना सिलाई किए ही पड़े रहे। व्यापार मंडल संरक्षक राजेंद्र खीचड ने कहा कि गेहूं से भरे खुले कट्टे एक तरफ पशुओं का खाजा बनता नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर बुधवार अर्धरात्रि मौसम ने अचानक पलटा खाया और बादलों की गर्जन, बिजली की चमक के साथ हुई बूंदाबांदी ने व्यापारियों और किसानों को संकट में डाल दिया। गनीमत यह रही कि बरसात नहीं हुई, अन्यथा हजारों क्विंटल गेहूं भीगकर नष्ट हो जाता। हाल बेहाल इतना है कि खुले आसमान एवं बिना सिलाई किए खुले कट्टे घोर अव्यवस्था को दर्शा रहे हैं। खरीद एजेंसी तिलम संघ और प्रशासनिक अधिकारी तथा ठेकेदार चुप्पे सादे हुए हैं। मात्र सिलाई मैन एवं सिलाई मशीनों की पूरी व्यवस्था नहीं होने के कारण खामियाजा सभी को भुगतना पड रहा है। व्यापार मंडल के संरक्षक खीचड ने कहा कि बडी शर्म और खेद की बात है कि पांच दिन से गेहूं की खरीद शुरू है। थैले भराई का कार्य चल रहा है परंतु अभी तक थैलों की सिलाई का कार्य कछुए की चाल की भांति चल रहा है।

खीचड़ ने कहा कि हाल यह हो गया है कि गेहूं का सीजन शुरू होने से पहले की अव्यवस्था को लेकर व्यापारियों में घबराहट शुरू हो जाती है। इसी अव्यवस्था के कारण गेहूं सादुलशहर की धान मंडी में न आकर आसपास के ग्रामीण खरीद सेंटर्स में जा रहा है, जो सादुलशहर एवं धान मंडी के व्यापारियों के लिए अच्छा संकेत नहीं है। किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष कौर सिंह सिधू ने कहा कि सादुलशहर में अव्यवस्था के कारण किसान ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सेंटर्स पर गेहूं बेच रहे हैं, जहां गेहूं तुलाई, सिलाई एवं उठाव उसी दिन करवाने के साथ-साथ 48 घंटे की अवधि में किसानों के खातों में राशि भी जमा हो रही है। सादुलशहर में अव्यवस्था के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अन्यथा किसान सभा एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेगी।

अव्यवस्था के लिए खरीद एजेंसी जिम्मेदार नहीं

खरीद एजेंसी तिलम संघ के जनरल मैनेजर सुखमंद्र सिंह ने कहा कि अव्यवस्था के लिए खरीद एजेंसी नहीं व्यापार मंडल जिम्मेदार है। तिलम संघ ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों के कहने के अनुसार ही पहले दिन दो लाख खाली थैले उपलब्ध करवाए थे। अब इतने थैलों की सिलाई एवं उठाव एक दिन में संभव नहीं है। समय लगेगा। जनरल मैनेजर ने माना कि सादुलशहर सेंटर पर सिलाई कार्य सहित अव्यवस्था है। व्यवस्था बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.