सीमा सन्देश# श्रीकरणपुर। एनडीपीएस के तहत पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ करने के साथ थाना स्तर एरिया में डॉमिनेशन की कार्यवाही के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस उप अधीक्षक संजीव चौहान के सुपरवीजन में थानाधिकारी रामप्रताप वर्मा ने पंकज कुमार(22वर्ष) पुत्र महावीर प्रसाद निवासी 3 एफबी व हरजीत सिंह(23वर्ष) पुत्र जसोरन सिंह निवासी 12 एफ ए पुलिस को 2 किलो डोडा पोस्त छिलका सहित भारतमाला कट श्रीगंगानगर रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपितों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर जांच जारी है। कार्यवाही करने वाली टीम में थाना प्रभारी रामप्रताप वर्मा , हैड कांस्टेबल बलवान सिंह , कन्हैया लाल , सुभाष शामिल रहे।
दो किलो डोडा पोस्त छिलका सहित दो युवक गिरफ्तार

Leave a Reply